PM मोदी की महिला ने भगवान से की तुलना, जानें क्‍यों?

जन औषधि दिवस कार्यक्रम में एक लाभार्थी महिला की बात सुनकर PM नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए, क्‍योंकि उसने कहा, मैंने भगवान को नहीं देखा...पर ईश्वर के रूप में मोदी जी को देखा है।
PM मोदी की महिला ने भगवान से की तुलना
PM मोदी की महिला ने भगवान से की तुलनाTwitter Video
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • जन औषधि दिवस कार्यक्रम में PM मोदी हुए भावुक

  • लाभार्थी ने PM मोदी की तुलना भगवान से की

  • महिला की बात सुनते ही कुछ देर तक चुप रहे PM मोदी

राज एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनऔषधि केंद्र के लाभार्थियों को संबोधित किया गया। इस दौरान एक लाभार्थी महिला ने कुछ ऐसी बात कही कि, महिला की बात सुन कर PM नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए और कुछ देर तक चुप रहे कुछ नहीं बोले, जानें आखिर ऐसा क्‍या बोली यह महिला?

लाभार्थी महिला ने कहीं यह बातें :

जन औषधि दिवस पर हुए कार्यक्रम के इस मौके पर लाभार्थी महिला दीपा शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान से की है, जिससे PM मोदी भावुक हुए।

मोदी जी 2011 में मुझे Paralysis (लकवा) हुआ था, मैं बोल नहीं पाती थी। इलाज जो चल रहा था काफी महंगा था, जिसकी वजह से घर चलाना तक मुश्किल हो गया था। फिर जन औषधि (जेनरिक) दवाएं लेना शुरू किया, जिससे पैसा बचा। पहले मेरी दवाइयां 5000 की आती थीं और अब 1500 की आती हैं। बाकी बचे पैसों से मैं घर चलाती हूं, फल खाती हूं।
दीपा शाह

जब महिला PM की तुलना भगवान से कर रही थी, उस वक्‍त लाभार्थी रोने भी लगीं और रोते हुए बोलीं-

"मैंने ईश्वर को नहीं देखा, पर ईश्वर के रूप में मोदी जी को देखा है, आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद।"

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने ट्वीटर पर इसका वीडियो भी जारी किया है, जो आप यहां देख सकते हैं।

महिला की बात पर PM ने कहा :

लाभार्थी महिला की बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर तक चुप रहे, फिर थोड़ी देर बाद PM मोदी ने दीपा को संबोधित करते हुए कहा- ''आपने बीमारी को हराया है, आपका हौसला सबसे बड़ा भगवान है। वही आपका भगवान है। उसी वजह से आप उस संकट से बाहर निकल पाईं।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com