हाइलाइट्स :
जन औषधि दिवस कार्यक्रम में PM मोदी हुए भावुक
लाभार्थी ने PM मोदी की तुलना भगवान से की
महिला की बात सुनते ही कुछ देर तक चुप रहे PM मोदी
राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनऔषधि केंद्र के लाभार्थियों को संबोधित किया गया। इस दौरान एक लाभार्थी महिला ने कुछ ऐसी बात कही कि, महिला की बात सुन कर PM नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए और कुछ देर तक चुप रहे कुछ नहीं बोले, जानें आखिर ऐसा क्या बोली यह महिला?
लाभार्थी महिला ने कहीं यह बातें :
जन औषधि दिवस पर हुए कार्यक्रम के इस मौके पर लाभार्थी महिला दीपा शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान से की है, जिससे PM मोदी भावुक हुए।
जब महिला PM की तुलना भगवान से कर रही थी, उस वक्त लाभार्थी रोने भी लगीं और रोते हुए बोलीं-
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने ट्वीटर पर इसका वीडियो भी जारी किया है, जो आप यहां देख सकते हैं।
महिला की बात पर PM ने कहा :
लाभार्थी महिला की बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर तक चुप रहे, फिर थोड़ी देर बाद PM मोदी ने दीपा को संबोधित करते हुए कहा- ''आपने बीमारी को हराया है, आपका हौसला सबसे बड़ा भगवान है। वही आपका भगवान है। उसी वजह से आप उस संकट से बाहर निकल पाईं।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।