PM मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का किया उद्घाटन, बोले- यूवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी 26 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का किया उद्घाटन।

  • पीएम मोदी ने कहा- यूवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ है।

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी 26 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया। बता दें, यह वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "भारत ने आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है। गरीब, यूवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ हैं और भारत का कपड़ा क्षेत्र इन चारों से जुड़ा है, इसलिए भारत टेक्स के आयोजन का महत्व बहुत बढ़ जाता है। विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए हम बहुत विस्तृत दायरे में काम कर रहे हैं।"

पीएम मोदी ने कहा कि, "हमने कारीगरों और बाज़ार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे, यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी।"

PM मोदी ने कहा कि, "आज भारत में हम इस सेक्टर में स्केल के साथ-साथ स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का नेटवर्क देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है।"

प्रधानमंत्री ने बताया कि, "2014 में भारत के टैक्सटाइल मार्केट का वैल्यूएशन 7 लाख करोड़ रुपए से भी कम था, जो आज 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। पिछले 10 सालों के दौरान फैब्रिक और अपैरल के प्रोडेक्शन में 25% की वृद्धि हुई है। सरकार टेक्सटाइल सेक्टर के क्वालिटी कंट्रोल पर फोकस्ड है। हमने कारीगरों और बाजार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे, यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com