भारत मंडपम में G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह में PM मोदी ने G-20 से जुड़ी 4 पुस्तकों का विमोचन किया
हाइलाइट्स :
भारत मंडपम में G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट का समापन समारोह
PM मोदी ने G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन किया
23 अगस्त की तारीख National Space Day के रूप में अमर हो गई: PM
दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को भारत मंडपम में G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन किया।
G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है :
PM मोदी ने भारत मंडपम में G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा- G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, उसे देखकर दुनिया बहुत चकित है। लेकिन मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं। क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे युवा विद्यार्थी उठा लेते हैं, तो फिर उसका सफल होना तय है। आप Youngsters की वजह से पूरा भारत ही एक Happening place बन गया है। ये कितना happening है, ये पिछले 30 दिनों को देखकर ही साफ नजर आता है।
मैं आपको आज पिछले 30 दिन का एक Recap देना चाहता हूं। उससे आपको नए भारत की speed और scale का पता चलेगा। 23 अगस्त को पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी- India is on the Moon. 23 अगस्त की तारीख हमारे देश में National Space Day के रूप में अमर हो गई। इधर Moon Mission सफल हुआ, उधर भारत ने अपना Solar Mission लॉन्च कर दिया। चंद्रयान अगर 3 लाख किमी गया, तो ये 15 लाख किमी तक जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा, “आज से दो सप्ताह पूर्व इसी भारत मंडपम में गजब की हलचल थी। ये भारत मंडपम बिल्कुल ‘हैप्पनिंग प्लेस’ बना हुआ था और मुझे खुशी है कि आज उसी भारत मंडपम में मेरा भावी भारत मौजूद है।”
मोदी ने कहा, “आप युवाओं की वजह से पूरा भारत ही एक “हैप्पनिंग प्लैस” बन गया है और ये कितना हैप्पनिंग है, ये हम पिछले 30 दिनों को ही देखें, तो साफ-साफ नजर आता है और जब मैं 30 दिन की बात करता हूं ना, आप भी साथ-साथ जरा अपने 30 दिन को जरा जोड़ते चलें, बीते हुए 30 दिन। आपकी यूनिवर्सिटी के 30 दिन भी याद कर लेना। और दोस्तों और भी लोगों के पराक्रम जो 30 दिन में हुए वो भी याद कर लेना। मैं आपको क्योंकि मेरे नौजवान साथियो आपके सामने मैं आज आया हूं तो मैं भी अपना रिपोर्ट कार्ड आपको दे रहा हूं। मैं आपको पिछले 30 दिन का एक रिकैप देना चाहता हूं। उससे आपको नए भारत की स्पीड और नए भारत का स्केल दोनों का पता चलेगा।”
उन्होंने कहा,“ आप सबको याद होगा 23 अगस्त का वो दिन जब धड़कने गले तक आ रही थी, भूल गए, हर कोई प्रार्थना कर रहा था कि भाई साहब ठीक रहे, कुछ गड़बड़ ना हो जाए, कर रहे थे ना? और फिर अचानक हर किसी का चेहरा खिल उठा, पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी...इंडिया इज ऑन दी मून । 23 अगस्त की वो तारीख, हमारे देश में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हो गई है। लेकिन उसके बाद क्या हुआ? इधर मून मिशन सफल हुआ, उधर भारत ने अपना सोलर मिशन लॉन्च कर दिया। अपना चंद्रयान अगर 3 लाख किलोमीटर गया, तो ये 15 लाख किलोमीटर तक जाएगा। आप मुझे बताइए, भारत की रेंज का कोई मुकाबला है क्या?
मोदी ने कहा, “पिछले 30 दिनों में भारत की डिप्लोमेसी एक नई ऊंचाई पर पहुंची है। जी-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स समिट हुई है। भारत के प्रयास से ब्रिक्स कम्युनिटी में, 6 नए देश शामिल हुए हैं। साउथ अफ्रीका के बाद में यूनान गया था। ये 40 साल में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। और जितने भी अच्छे काम हैं ना, वो करने के लिए आपने मुझे ही बिठाया है। जी-20 के समिट से ठीक पहले मेरी इंडोनेशिया में भी विश्व के अनेक नेताओं के साथ मेरी बैठकक हुई। इसके बाद जी-20 में इसी भारत मंडपम में दुनिया के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए।
पिछले 30 दिनों में भारत की डिप्लोमेसी एक नई ऊंचाई पर पहुंची है। G20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS समिट हुई। भारत के प्रयासों से BRICS Community में 6 नए देश शामिल हुए हैं।
G20 से ठीक पहले इंडोनेशिया में भी मेरी अनेक वैश्विक नेताओं के साथ meeting हुई। उसके बाद इसी भारत मंडपम में G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के लिए बड़े बड़े फैसले लिए गए। हमारे New Delhi Declaration को लेकर 100% सहमति तो आजकल International Headline बनी हुई है।
G20 समिट की समाप्ति के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की दिल्ली में State Visit शुरू हुई। सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है। बीते 30 दिनों में ही भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर मेरी कुल 85 वैश्विक नेताओं से मीटिंग हुई है। ये करीब आधी दुनिया के बराबर है।
पिछले 30 दिनों में SC-ST-OBC के लिए, गरीबों और मिडिल क्लास के लिए, उनको Empower करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर, पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की गई। ये योजना हमारे शिल्पकारों, कुशल कारीगरों, पारंपरिक काम से जुड़े साथियों के लिए है।
बीते 30 दिनों में रोजगार मेला लगाकर 1 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इस कार्यक्रम के शुरू होने से लेकर अब तक 6 लाख से ज्यादा युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
इन्हीं 30 दिनों में आपने देश के नए संसद भवन में पहले संसद सत्र को भी देखा है। देश के नए संसद भवन में पहला विधेयक पास हुआ, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया। संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा women led development के महत्व को सहर्ष स्वीकार किया।
कुछ दिनों पहले द्वारका में यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को हमने राष्ट्र को समर्पित किया है। युवाओं को sports में अधिक अवसर मिले इसके लिए मैंने वाराणसी में International Cricket Stadium का भी शिलान्यास किया है।
2 दिन पहले मैंने 9 वंदे भारत trains को हरी झंडी दिखाई। एक दिन में एक साथ इतनी आधुनिक trains की शुरुआत भी हमारी speed और scale का प्रमाण है।
आज भारत पर दुनिया का भरोसा बुलंद है, भारत में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। आज भारत का मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर नई ऊंचाइयां छू रहा है। हमारा निर्यात नए रिकॉर्ड बना रहा है। सिर्फ 5 वर्षों में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।