दिल्ली के द अशोक होटल में NDA की बैठक
दिल्ली के द अशोक होटल में NDA की बैठकSocial Media

दिल्ली के द अशोक होटल में NDA की बैठक, PM मोदी को नेताओं ने पहनाई माला

दिल्ली के द अशोक होटल में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की बैठक शुरू हुई, जिसमें शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन की बैठक

  • NDA बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद

  • बैठक में 38 पार्टियों ने लिया हिस्सा

  • NDA नेताओं ने PM मोदी को पहनाई माला

दिल्ली, भारत। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की महाबैठक के बाद अब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द अशोक होटल में हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए तमाम नेता पहुंचे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।

लोकसभा के चुनाव के लिए एक तरफ विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भाजपा के खिलाफ रणनीति बना रही है। तो वहीं, अब विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने NDA के नेताओं की बैठक शुरू हुई है। इस दौरान बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA के नेताओं द्वारा माला पहनाई गई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (अजित पवार गुट), संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए की इस मीटिंग में 38 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में NDA की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारा गठबंधन एक समय-परीक्षित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।"

तो वहीं, बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक है, जिसमें 38 पार्टियां आयेंगी। पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है। एनडीए के प्रति उत्साह के साथ पार्टियां आ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com