हाइलाइट्स :
PM मोदी ने जनऔषधि योजना के लाभार्थियों को किया संबोधित
कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की अपील
जो भी करें डॉक्टर की सलाह से करें: PM मोदी
PM मोदी बोले- पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है
राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनऔषधि दिवस' पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में मौजूद जनऔषधि केंद्रों से फायदा लेने वाले लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में फैल रहे 'कोरोना वायरस' से बचाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से यह खास अपील की है।
क्या बोले PM मोदी?
कोरोना वायरस पर PM नरेंद्र मोदी ने कई अहम बातें बताते हुए कहा- ''मैं आपसे अपील करता हूं कि, किसी अफवाह पर यकीन न करें, कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नई चीजें लेकर आ जाएंगे कि, ये खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। हमें इन अफवाहों से भी बचना है। यदि कोई भी शंका है तो डॉक्टर से परामर्श लें।''
दूरी बनाकर रहने की दी सलाह :
इतना ही नहीं PM मोदी ने यह भी कहा कि, ''अगर कोई इससे संक्रमित होता है, तो परिवार में जो भी लोग होते हैं, उनको भी इन्फेक्शन की आशंका ज्यादा होती है, ऐसे में उनको भी जरूरी टेस्ट करा लेने चाहिए। ऐसे साथियों को मास्क भी पहनने चाहिए, ग्लब्स भी पहनने चाहिए और दूसरों से कुछ दूरी बनाकर रहना चाहिए।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।