PM मोदी और मॉरीशस के PM प्रविंद जुगनौथ ने मॉरीशस में सेंट जेम्स जेट्टी का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ आज गुरुवार को संयुक्त रूप से मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर नई हवाई पट्टी और एक जेट्टी का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • PM मोदी और मॉरीशस के PM प्रविंद जुगनौथ ने मॉरीशस में सेंट जेम्स जेट्टी का किया उद्घाटन।

  • पीएम मोदी इस उद्घाटन कार्यक्रम में वर्जुअल के माध्मय से शामिल हुए।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित।

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ आज गुरुवार को संयुक्त रूप से मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर नई हवाई पट्टी और एक जेट्टी का उद्घाटन किया। पीएम मोदी इस उद्घाटन कार्यक्रम में वर्जुअल माध्मय से शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "पिछले 6 महीनों में प्रधानमंत्री जुगनौथ और मेरी यह पांचवीं मुलाकात है। यह भारत और मॉरीशस के बीच वाइब्रेंट, मजबूत और अनोखी साझेदारी का प्रमाण है। मॉरीशस हमारी 'पड़ोसी प्रथम' नीति का अहम भागीदार है। ग्लोबल साउथ का सदस्य होने के नाते हमारी समान प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि, बीते छह महीनों में प्रविंद जुगनौथ और मेरी 5वीं मुलाकात है। यह मुलाकात भारत और मॉरीशस के बीच वाइब्रेंट, मजबूत और यूनिक पार्टनरशिप का परिमाण है। उन्होंने कहा कि, भारत की नेबरहुड पॉलिसी का मॉरीशस देश एक अहम भागीदार है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "विकास साझेदारी हमारे संबंधों का अहम स्तंभ रहा है। कोविड महामारी हो या तेल रिसाव, भारत हमेशा अपने मित्र मॉरीशस के लिए पहला प्रतिसादकर्ता(रिस्पॉन्डर) रहा है। पिछले 10 वर्षों में लगभग 1 हजार मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन और 400 मिलियन डॉलर की सहायता मॉरीशस के लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है।"

आज का दिन हमारी विकास साझेदारी के लिए एक विशेष महत्व रखता है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि, "आज का दिन हमारी विकास साझेदारी के लिए एक विशेष महत्व रखता है। मुझे खुशी है कि 2015 में अगालेगा वासियों के विकास के लिए मैंने जो कमिटमेंट दी थी आज हम उसे पूरा होते हुए देख रहे हैं। भारत में आजकल इसे मोदी की गारंटी कहा जा रहा है। मुझे विश्वास है कि, आज जिन सुविधाओं का हमने मिलकर लोकार्पण किया है, उनसे इज़ ऑफ लिविंग को बल मिलेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com