दिल्ली, भारत। देश में कोरोना संकटकाल के चलते इस महामारी से सतर्क रहने के लिए कई जगहों पर अभी भी कुछ सुविधाएं बंद हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है, इसी बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में आज दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी बंद होटलों को खोलने की अनुमति दे दी है।
करीब 5 महीने बाद खुलेंगी होटलेें :
अनलॉक-3 के तहत कुछ छूट दी है, इसी के तहत अब कोरोना काल में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के इस फैसले के बाद दिल्लीवासियों के उदास चहरेें खिल उठे हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब पिछले करीब 5 महीने से बंद पड़ी सभी होटलें वापस खुलेंगी। इसके साथ ही साप्ताहिक बाजारों को भी ट्रायल बेसिस पर काम शुरू किए जाने की भी इजाजत दे दी गई है।
बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार ने लिया ये निर्णय :
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये अहम निर्णय भी लिया है। एजुकेशन डिपार्टमेंट अब हर बुधवार बच्चों को ऑनलाइन जुम्बा डांस, योगा, ऐरोबिक्स जैसी कई फिजिकल ऐक्टिविटी की ट्रेनिंग देगा, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी :
कोविड-19 के दौरान स्कूल नहीं खुलने से बच्चों का शारीरिक व्यायाम ना के बराबर है, जिससे बच्चे तनाव और ऐंजाइयटी का शिकार हो सकते हैं।
इसलिए हर हफ्ते शारीरिक व्यायाम की क्लॉस ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है।
इसके अलावा यूट्यूब पर बच्चों के लिए प्री-रिकॉर्डेड सेशन अपलोड किए जाएंगे।
हर बुधवार ये क्लॉस आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
इसमें KG से पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए सेशन 20 से 25 मिनिट का होगा, जबकि 5वीं कक्षा से बड़ी कक्षा के छात्रों के लिए ये सेशन 30 से 35 मिनिट का होगा।
गौरतलब है कि, केंद्र की सरकार द्वारा अनलॉक-3 में छूट देने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने का प्रस्ताव दिया था, हालांकि इसे उपराज्याल अनिल बैजल ने खारिज कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।