दिल्ली में संसदीय दल की बैठक- 3 राज्यों में प्रचंड जीत पर PM मोदी को किया सम्मानित
हाइलाइट्स :
दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक
बैठक में भाजपा के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया
बैठक में CM फेस को लेकर होगा मंथन
दिल्ली, भारत। संसद के शीतकालीन सत्र का आज गुरुवार को चौथा दिन है। इस अवसर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक हाे रही है, जिसमें आज भाजपा मुख्यमंत्री फेस को लेकर मंथन करेगी। बैठक में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। यहां बैठक में शामिल नेताओं ने 'मोदी गारंटी' और 'मोदी जी का स्वागत है' के नारे लगाए।
3 राज्यों में प्रचंड जीत पर PM मोदी को सम्मानित किया :
इस मौके पर दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। साथ ही 3 राज्यों में प्रचंड जीत पर PM मोदी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
ता दें कि, तीनों राज्यों में भाजपा प्रचंड जीत हासिल की है। अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन होगा, फिलहाल इसका ऐलान अभी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि, आज की इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा के लिए 'मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़' इन तीनों राज्यों के सीनियर लीडर बुलाए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया भी आज सुबह दिल्ली पहुंची।
मालूम को ही कि, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे आ गए है, इस दौरान भाजपा धमाकेदार जीत हासिल कर सत्ता में आई है और 2024 के लिए कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका माना हा रहा है, क्योंकि इस बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी हार का सामना कर सत्ता गवा चुकी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी करीब 20 साल से सत्ता में है और इस बार के विधानसभा चुनाव 163 सीटों के साथ जनादेश हासिल किया। जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 और राजस्थान में 115 सीटें मिली हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।