Opposition Gave Notice Under 267 in Parliament Security Breach
Opposition Gave Notice Under 267 in Parliament Security Breach Raj Express

Parliament Security Breach : विपक्ष के नेताओं ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में 267 के तहत दिया नोटिस

Opposition Gave Notice Under 267 in Parliament Security Breach : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में हुए सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
Published on

हाइलाइट्स

  • संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले विपक्ष के नेताओं ने की चर्चा की मांग।

  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

  • प्रियंका चतुर्वेदी, राजयसभा सांसद डॉ सईद और जेबी माथेर सहित नेताओं ने दिया नोटिस।

Opposition Gave Notice Under 267 in Parliament Security Breach : दिल्ली। संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में शुक्रवार को विपक्ष के नेताओं ने 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी, राजयसभा सांसद डॉ सईद नसीर हुसैन और जेबी माथेर सहित अन्य नेताओं ने नोटिस देकर चर्चा की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में हुए सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

मैं चाहता हूं कि गृह मंत्री इस बारे में बात करें - सांसद संजय राउत

संसद सुरक्षा उल्लंघन में 267 बिजनेस सस्पेंशन नोटिस देने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री को इसमें हो रही राजनीति के बारे में देश को जानकारी देनी चाहिए. मैं चाहता हूं कि गृह मंत्री इस बारे में बात करें. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद चाहते हैं इस पर चर्चा। इसमें राजनीति क्या है? आपने विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया है लेकिन आपकी पार्टी के सांसद हैं, ये लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके संसद में घुस गए और उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इनका नाम महेश और कैलाश है और उन पर आरोपियों से संबंध होने का शक है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उनसे पूछताछ कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com