राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का पलटवार।
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का पलटवार। Raj Express

Parliament Security Breach : राहुल गांधी तीन चुनाव हार क्या गए ऐसे तर्क देने लगे - बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला

BJP Attack on Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कहा कि, पहला सवाल ऐसा क्यों हुआ? इस घटना के पीछे का असली कारण बेरोजगारी और महंगाई है।
Published on

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने पत्रकार वार्ता को किया सम्बोधित।

  • राहुल गांधी के सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिए बयान पर किया पलटवार।

BJP Attack on Rahul Gandhi : दिल्ली। संसद सुरक्षा उल्लंघन (Parliament Security Breach) में कांग्रेस संसद के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को मीडियकर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। राहुल गांधी द्वारा संसद में हुए सुरक्षा उल्लंघन मामले को बेरोजगारी और महंगाई बताने पर भाजपा नेता पूनावाला ने कहा- राहुल गांधी तीन चुनाव हार क्या गए ऐसा तर्क दे रहे।

पत्रकार वार्ता में साधा निशाना

दरअसल, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला दिल्ली में स्थित पार्टी कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, पहले जब भी ऐसी घटनाएं हुईं, तो उन पर कभी भी तुच्छ राजनीति नहीं की गई लेकिन राहुल गांधी - एक ऐसा नेता जो युवा हैं लेकिन अपरिपक्व है - सामने आते हैं और जो हुआ उसे शर्मनाक तरीके से सही ठहराते हैं। राहुल गांधी ने कहा, इस तरह की घटना हुई है क्योंकि देश में बेरोजगारी और महंगाई है। आपको (राहुल गांधी) हो क्या गया है, आप तीन चुनाव हार क्या गए ऐसा तर्क दे रहे हैं।

सांसद राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में शामिल होने के बाद मीडिया कर्मियों से मिले। उनसे संसद सुरक्षा उल्लंघन पर सवाल किये गए। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, पहला सवाल ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस घटना के पीछे का असली कारण बेरोजगारी और महंगाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com