पाकिस्तान हिन्दू शरणार्थियों ने केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, CAA के खिलाफ CM ने दिया था बयान

Pakistan Hindu Refugees Protest Outside CM Kejriwal Residence : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "सीएए का विरोध करके अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि, वह अल्पसंख्यकों के बहुत बड़े दुश्मन हैं।
Pakistan Hindu Refugees Protest Outside CM Keriwal Residence
Pakistan Hindu Refugees Protest Outside CM Keriwal ResidenceRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी।

  • कई बीजेपी नेताओं ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना।

Pakistan Hindu Refugees Protest Outside CM Kejriwal Residence : नई दिल्ली। पाकिस्तान हिन्दू शरणार्थियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ बयान दिया था जिसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने उनपर पलटवार किया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, सीएए का विरोध करके अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, 'यह CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहेंगे तो उन्हें भी नागरिकता दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे। वे हमारी नौकरियां अपने बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा , "सीएए का विरोध करके अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं...सीएए कानून का मतलब है नागरिकता दीजिए...लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ और नफरत फैला रहे हैं...उन्हें (शरणार्थियों को) आपकी (केजरीवाल) तरह 'राज महल' नहीं मिलेगा लेकिन उन्हें पीएम आवास योजना के तहत आवास मिलेगा क्योंकि उनका भी अधिकार है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के कार्यान्वयन पर गुरुवार को केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यकों के लिए दरवाजे खुलने से अकल्पनीय संख्या में लोग भारत आएंगे। सीएए को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि, देश महत्वपूर्ण है। उन्होंने (अमित शाह ने) मुझे भ्रष्ट कहा है, लेकिन मैं महत्वपूर्ण नहीं हूं, देश महत्वपूर्ण है। उन्होंने मेरे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल मुझे गाली दी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com