सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन
सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शनRE

सांसदों के निलंबन पर NCP शरद पवार- मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। ऐसे में NCP शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • संसद की सुरक्षा में सेंध पर विपक्ष का जबरदस्त हंगामा जारी।

  • संसद सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद अबतक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है।

  • NCP शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने पुणे में सांसदों के निलंबन को किया विरोध प्रदर्शन।

दिल्ली, भारत। संसद सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। इन निलंबित सांसदों में लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसद शामिल हैं। वहीं, 141 सांसदों को निलंबन को लेकर देश के कई विपक्षी नेता बौखलाए हुए हैं। इसे लेकर NCP शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं समेत मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन।

बता दें कि, पुणे में NCP शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ उनके निलंबन पर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि, संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। बता दें, कुल मिलाकर 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। इसमें से लोकसभा के 95 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल हैं। वहीं, लोकसभा सचिवालय की तरफ से निलंबित सांसदों के लिए एक सर्कुलर जारी हुआ है। इसमें निलंबित सांसदों को पार्लियमेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री करने से मना किया गया है।

वहीं, कांग्रेस ने लोकसभा से विपक्ष के और 49 सदस्यों के निलंबन को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि, ‘दमनकारी’ विधेयकों को चर्चा के बिना पारित कराने के लिए सदन से विपक्ष का सफाया किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com