हाइलाइट्स :
हिजबुल्लाह द्वारा एंटी-टैंक मिसाइल से किया गया था हमला।
भारतीय नागरिक की मौत से इजरायली दूतावास स्तब्ध।
One Indian Citizen Killed In Hezbollah Terrorist Attack : नई दिल्ली।इजराइल के उत्तरी सीमावर्ती मार्गालियोट गांव में हिजबुल्लाह द्वारा दागी गई एंटी-टैंक मिसाइल के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। भारत में इजरायल दूतावास ने इस परदुःख जताया है। जानकारी के अनुसार मृतक समेत अन्य दो घायल केरल के रहने वाले थे। मृतक की पहचान केरल के कोल्लम में 31 वर्षीय पैट निबिन मैक्सवेल के रूप में हुई। जिस समय हमला हुआ वे खेत में काम कर रहे थे।
निबिन मैक्सवेल दो महीने पहले ही इज़राइल पहुंचे थे। मैक्सवेल की पांच साल की बेटी और उनकी गर्भवती पत्नी जीवित हैं। दोनों घायल भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में हुई। बचाव सेवा मैगन डेविड एडोम द्वारा बताया गया है कि, सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजराइल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में हिजबुल्लाह द्वारा एंटी-टैंक मिसाइल से हमला किया गया था।
भारत में इजरायली दूतावास ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, हम कल (सोमवार) दोपहर उत्तरी मार्गालियोट गांव में एक बाग की खेती कर रहे शांतिपूर्ण कृषि श्रमिकों पर शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत और दो अन्य के घायल होने से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं।
हमारी प्रार्थनाएँ और विचार स्वाभाविक रूप से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति हैं। इज़राइली मेडिकल संस्थान पूरी तरह से घायलों की सेवा में हैं जिनका इलाज हमारे सबसे अच्छे मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। इज़राइल उन सभी नागरिकों, चाहे इजरायली या विदेशी, को समान रूप से मानता है जो आतंकवाद के कारण घायल या मारे गए हैं। हम परिवारों का समर्थन करने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे। हमारा देश, जो दुखद रूप से नागरिक क्षति से अच्छी तरह वाकिफ हैं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोक संतप्त परिवार के लिए सांत्वना की आशा में एकजुट हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।