स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, धर्म नहीं तुष्टीकरण पर आधारित है उनकी विचारधारा
हाइलाइट्स :
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू को बताया था धोखा।
भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर भी कसा तंज।
नित्यानंद राय ने तुष्टिकरण करने का लगाया आरोप।
दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बयान पर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर निशाना साधा है। पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को धोखा बताया था। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, इंडी गठबंध की विचारधारा धर्म नहीं तुष्टीकरण पर आधारित है।
दरअसल दिल्ली के जंतर - मंतर में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, हिंदू एक धोखा है...आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीने का एक तरीका है। प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि, कोई हिंदू धर्म नहीं है...जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य यही कह दे तो अशांति फ़ैल जाती है।
इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, चाहे स्वामी प्रसाद मौर्य हों या भारत गठबंधन का कोई भी नेता, वे 'धर्म' का अर्थ नहीं समझते...उनकी विचारधारा तुष्टीकरण पर आधारित है और यह वोट के लिए किया गया है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य, उदयनिधि स्टालिन...ये सभी सनातन धर्म और हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं.'' स्वामी प्रसाद ने बहुत कुछ बोला। उनका मानना है कि हिंदू धर्म को गाली देकर उन्हें पिछड़े समुदाय के वोट मिलेंगे लेकिन वे भूल जाते हैं कि, पिछड़े समुदाय के लोग भगवान राम और भगवान कृष्ण को दूसरों से ज्यादा पूजते हैं. ऐसे बयान देने के बाद उन्हें आगामी चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।