हाइलाइट्स
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा।
कांग्रेस नेता खड़गे ने दी प्रतिक्रिया।
कहा - आया राम गया राम।
Mallikarjun Kharge on Nitish Kumar Resigned : दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया' राम गया राम। यह बात कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है।
दरअसल, जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को पटना राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के अध्यक्ष मलिक्कार्जुन का भी बयान सामने आया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे जब मैंने लालू जी और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाते लेकिन वह जाना चाहते है, इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया अलायंस को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा। इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दी थी आज वह सच हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।