केजरीवाल द्वारा 'सुंदरकांड पाठ' के आयोजन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा - BJP, RSS और AAP में कोई अंतर नहीं
हाइलाइट्स
केजरीवाल द्वारा 'सुंदरकांड पाठ' के आयोजन पर बयानबाजी शुरु।
ओवैसी ने कहा, प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति को अपनाया जा रहा।
भाजपा नेत्री ने कहा, आम आदमी पार्टी जो अपने रंग बदलने के लिए प्रसिद्ध।
Asaduddin Owaisi Statement on AAP Sundar Kand Path : दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा सुंदरकांड के आयोजन को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। मंगलवार को AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं है। उनका पाखंड देखिए, आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी जो अपने रंग बदलने के लिए प्रसिद्ध है, अब भगवा धारण कर रही है।
दरअसल, आप पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीते दिन सोमवार को पत्रकार वार्ता कर हर विधानसभा क्षेत्र में हर मंगलवार सुंदरकांड पाठ करने की जानकारी दी थी। इस पर मंगलवार को विभिन्न राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने मीडिया में बयान देते हुए प्रतिक्रिया दी है।
प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति को अपनाया जा रहा - सांसद असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, जब मैंने देखा कि दिल्ली के सीएम और उनकी सरकार ने फैसला किया है कि हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा, तो मैंने यह ट्वीट किया - कैसे हैं आप भाजपा से अलग हैं? भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं है। उनका पाखंड देखिए, आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं। आप वही करना चाहते हैं जो वह कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति को अपनाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी जो अपने रंग बदलने के लिए प्रसिद्ध - बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि वह और उनके परिवार के सदस्य अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर निराश हैं क्योंकि सीएम केजरीवाल चाहते थे कि वहाँ एक स्कूल बनाया जाए। आज उनके विरोध के बावजूद, अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी जो अपने रंग बदलने के लिए प्रसिद्ध है, अब भगवा धारण कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।