Electoral Bonds पर कपिल सिब्बल ने कहा, "मामले की जांच के लिए होना चाहिए SIT का गठन

Kapil Sibal On Electoral Bonds : कपिल सिब्बल ने कहा, यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि पीएम-केयर्स में किसने दान दिया। यह जांच का विषय है कि किस पार्टी को कितना फंड मिला।
Kapil Sibal On Electoral Bonds
Kapil Sibal On Electoral BondsRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स

  • SBI का डाटा पर राजयसभा सांसद कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया।

  • कहा - किसे कितना फंड मिला यह जांच का विषय।

Kapil Sibal On Electoral Bonds : दिल्ली। चुनाव आयोग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया डाटा सार्वजनिक कर दिया है। इस पर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि, इस मामले में भी मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने किस पार्टी को कितना फंड मिला है इस बात को जांच का विषय बताया है।

चुनावी बांड के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, जैसा 2जी मामले में किया गया था, जहां एक एसआईटी बनाई गई थी, इस मामले में भी मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की जानी चाहिए। हमें देखना होगा कि कानून इसे कैसे देखता है" अब यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि पीएम-केयर्स में किसने दान दिया। यह जांच का विषय है कि किस पार्टी को कितना फंड मिला।

दरअसल बीते दिन गुरुवार को चुनाव आयोग ने SBI द्वारा दिए गए डाटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें ECI ने दो फाइल्स सार्वजनिक की है जिसमें पहली सूची में बताया गया है की किस पार्टी को कब कितना चंदा मिला वहीं दूसरी फाइल में बताया गया है कि, किस कंपनी, फर्म या व्यक्ति ने कितना चंदा दिया है। चुनाव आयोग द्वारा संयुक्त रूप से 763 पन्नों की रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक 22 हजार 217 इलेक्टोरल बांड जारी हुए हैं।

Kapil Sibal On Electoral Bonds
चुनाव आयोग ने सार्वजनिक किया Electoral Bond डाटा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com