सदन में सुरक्षा चूक पर बोले ओम बिरला
सदन में सुरक्षा चूक पर बोले ओम बिरला Raj Express

सदन में सुरक्षा चूक पर बोले ओम बिरला-पीले रंग का धुआं चिंता का विषय नहीं, घटना में शामिल लोगों को पकड़ लिया है

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, दिल्‍ली की एंटी टेरर यूनिट मामले की जांच कर रही है। घटना में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया गया है। दोनों शख्स ने जो पीले रंग का धुआं फैलाया उसमें कोई खतरनाक चीज नहीं थी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा में सुरक्षा चूक की घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान

  • दिल्ली की एंटी टेरर यूनिट मामले की जांच कर रही है, घटना में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया है

  • पीले रंग का धुआं फैलाया उसमें कोई खतरनाक चीज नहीं थी: ओम बिरला

दिल्‍ली, भारत। संसद हमले की आज बुधवार को 22 वीं बरसी के दिन लोकसभा में सुरक्षा चूक की घटना होने के बाद कार्यवाही रूक जाने के बाद जब फिर से शुरू हुई तो इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना बयान दिया।

सदन में सुरक्षा चूक मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने बयान में कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। दोनों शख्स ने जो पीले रंग का धुआं फैलाया उसमें कोई खतरनाक चीज नहीं थी। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है।"

दिल्ली की एंटी टेरर यूनिट मामले की जांच कर रही है। घटना में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया गया है। उनके पास जो भी सामग्री थी उसे जब्त कर लिया गया है। पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

बता दें कि, आज दोपहर के समय सदन की सुरक्षा में चूक की घटना हुई। लोकसभा के अंदर 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और स्मोक कैंडल जलाई। इसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। साथ ही सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

सदन में सुरक्षा चूक पर बोले ओम बिरला
Lok Sabha Security Breach : संसद हमले की 22 वीं बरसी के दिन सदन की सुरक्षा में चूक, गैलरी से नीचे कूदे 2 लोग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com