नकली नोट को लेकर चार राज्यों में छापेमारी
नकली नोट को लेकर चार राज्यों में छापेमारीRaj Express

NIA Raid - नकली नोट को लेकर चार राज्यों में छापेमारी, प्रिंटर मशीन और कई डिजिटल गैजेट्स बरामद

NIA Raids in 4 States Regarding Fake Currency : यह मामला सीमा पार एफआईसीएन की तस्करी और भारत के विभिन्न राज्यों में इसके प्रसार को बढ़ावा देने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों से संबंधित है।
Published on

हाइलाइट्स

  • यूपी महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमारी।

  • नकली नोट, मुद्रा मुद्रण कागज, प्रिंटर और डिजिटल गैजेट किए जब्त

NIA Raids in 4 States Regarding Fake Currency : नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए चार राज्यों में छापेमारी की। NIA ने नकली नोट, मुद्रा मुद्रण कागज, प्रिंटर और डिजिटल गैजेट जब्त किए। यह छापेमारी 24 नवंबर को आईपीसी की धारा 120 बी के साथ धारा 489 बी, 489 सी और 489डी के तहत दर्ज एक मामले (आरसी-02/2023/एनआईए/बीएलआर) में एनआईए जांच के हिस्से के रूप में की गई थी। यह मामला सीमा पार एफआईसीएन की तस्करी और भारत के विभिन्न राज्यों में इसके प्रसार को बढ़ावा देने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश से संबंधित है।

जानकारी के अनुसार, एनआईए टीमों ने महाराष्ट्र के कोहलापुर जिले में आरोपी राहुल तानाजी पाटिल जावेद, उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में विवेक ठाकुर आदित्य सिंह, कर्नाटक के बल्लारी जिले में महेंद्र, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में संदिग्ध शिवा पाटिल भीमरव के परिसरों पर कार्रवाई की। इसके साथ ही बिहार के रोहतास जिले के शशि भूषण के यहाँ छापेमारी की है।

विवेक ठाकुर उर्फ ​​आदित्य सिंह के घर से 6, 600 रुपये (500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के मूल्यवर्ग में), नोट छपाई के कागजात के साथ जब्ती की। विवेक ठाकुर उर्फ ​​आदित्य सिंह, शिवा पाटिल उर्फ ​​भीमराव और अन्य के साथ मिलकर पूरे भारत में प्रचलन के लिए सीमावर्ती देशों से नकली मुद्रा और इसकी छपाई का सामान खरीदता था।

एनआईए की जांच में आगे पता चला कि, राहुल तानाजी पाटिल उर्फ ​​जावेद नकली नोटों की आपूर्ति का वादा करके भुगतान लेने के लिए धोखाधड़ी से प्राप्त सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था। महेंद्र के घर की तलाशी में एफआईसीएन के लिए इस्तेमाल होने वाला एक प्रिंटर भी जब्त किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com