हाइलाइट्सः
NDMC नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का हुआ पुर्नगठन
केन्द्र सरकार की अधिसूचना के तहत हुआ मनोनयन
दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल ने दिलाई शपथ
नागरिकों के जीवन को सुगमित करने की आशा व्यक्त की
राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 3 और 18 सितंबर 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी का पुनर्गठन कर दिया गया है|
अधिसूचना के आधार पर हुआ अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयनः
परिषद के पुनर्गठन की अधिसूचना के अनुसार नई दिल्ली से विधानसभा सदस्य अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली से लोकसभा सदस्य श्रीमती मिनाक्षी लेखी, दिल्ली कैंट से विधानसभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अपर सचिव (यूटी गोविन्द मोहन), भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अपर सचिव (डी के संजय मूर्ति, भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव (एलएंडई) सुश्री नंदिता, दिल्ली सरकार में सचिव (शहरी विकास) और निदेशक (स्थानीय निकाय) सुश्री मनीषा सक्सेना और सचिव–आयुक्त(उद्योग) विकास आनंद को सदस्यों के रूप में जबकि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को अध्यक्ष(अतिरिक्त कार्यभार)के रूप में मनोनीत किया गया है|
उपराज्यपाल ने दिलाई शपथः
दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल ने आज प्रातः राजनिवास में आयोजित एक समारोह में पालिका परिषद के मनोनीत सभी सदस्यों और अध्यक्ष को विश्वास और निष्ठा की शपथ दिलाई। गुरूवार के इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में अपर सचिव श्री मूर्ति शपथ नहीं ले सके।
पुर्नगठन का आधार है नागरिकों के जीवन को सुगमित करनाः
शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने आशा व्यक्त की, कि सभी सदस्य नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों के जीवन के रहन-सहन को सुगम, सरल, सहज बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बेहतर ढंग से रूपांतरित करने के लिए अपना विशिष्ट योगदान देंगे|
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।