हाइलाइट्स
टी-शर्ट और बिना जेब वाली लोअर पहनकर देना होगा NEET UG EXAM 2024
11 से डेढ़ बजे तक एग्जाम सेंटर में ले सकेंगे एंट्री।
NEET UG EXAM 2024 : देश में नीट की परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है। इस बार 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। देश में 557 जगह और विदेशों में 14 जगह नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर पर 11 बजे पहुंचना होगा, एग्जाम सेंटर के गेट 1:30 तक खुले रहेंगे।
एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों सहित विभिन्न केंद्रों पर 5 मई 2024 दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक नीट यूजी एग्जाम 2024 का संचालन किया जाएगा। इस बार NEET UG EXAM 2024 में 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। एग्जाम सेंटर में परीक्षाथियों को 11 बजे से 1:30 बजे तक पहुंचना होगा इसके बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री बंद हो जाएगी।
परीक्षार्थियों के लिए बनाया Dress Code :
नीट परीक्षा (NEET UG EXAM 2024) देने के लिए छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड और जूते पहनने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। बताया गया है कि, नीट की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को हाफ स्लीव की शर्ट, टी - शर्ट और लोअर पहनकर आना होगा। इसके साथ ही लोअर बिना जेब वाली होनी चाहिए। परीक्षार्थी को अपना आईडी प्रूफ जो,ओरिजिनल होगा एडमिट कार्ड और एक फोटो साथ लाना होगा। पेन भी परीक्षार्थी को केंद्र पर दिया जायेगा।
नीट एग्जाम यूजी एग्जाम एडमिट कार्ड :
NEET UG EXAM 2024 के लिए जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रशन कराया है वो नीट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड वाले पेज की लिंक परीक्षा की तारीख तक वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं अगर एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में कोई गलती है तो इसके सुधार के लिए NTA की हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।