YouTube इंडिया प्रमुख को NCPCR का नोटिस, जानिए क्या है वजह...
हाइलाइट्स :
मीरा चैट को 15 जनवरी को होना होगा पेश।
अश्लील विडिओ पर आयोग ने लिया संज्ञान।
पेश न होने पर आयोग ले सकता है ऐक्शन।
नई दिल्ली। भारत में YouTube मामलों की प्रमुख को राष्ट्रीय बल संरक्षण आयोग की तरफ से नोटिस जारी हुआ है। NCPCR ने YouTube पर प्रसारित उन वीडियो पर संज्ञान लिया है जिनमें नाबालिग बच्चों को दिखाया गया है। इस मामले में भारत में YouTube मामलों की प्रमुख मीरा चैट को 15 जनवरी को आयोग के सामने पेश होना होगा। आयोग ने इन अश्लील वीडियो द्वारा बच्चों पर पड़ने वाले असर के प्रति चिंता जताई है।
आयोग ने उस मामले का संज्ञान लिया है जिसमें यूट्यूब चैनलों पर एक मां और बेटों से जुड़े संभावित अश्लील कृत्यों को चित्रित करने जैसी चुनौतियां हैं। आयोग का मानना है कि, इससे बच्चे की भलाई और सुरक्षा पर पड़ने वाले संभावित नुकसान के बारे में गंभीर चिंताएँ पैदा होती हैं। इसके अलावा, इन वीडियो वाले दर्शकों में नाबालिग भी शामिल हैं, जो चिंता का विषय है।
इसलिए आयोग ने अपने कार्यों और शक्तियों के अनुसरण में , 15 जनवरी, 2024 को मीरा चैट को उपस्थिति होने के लिए कहा है। मीरा चैट को 15 जनवरी को आयोग के सामने ऐसे सभी यूट्यूब चैनलों की लिस्ट लेकर उपस्थित होना होगा जो इस तरह के वीडियो प्रसारित करते हैं। उपस्थित न होने पर सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के नियम 10 और 12 कार्यवाही कर सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।