आफताब का नार्को टेस्ट खत्म
आफताब का नार्को टेस्ट खत्म Social Media

आफताब का नार्को टेस्ट खत्म, जानें कत्ल के कौन-कौन से राज किए उजागर

दिल्ली में रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में आज श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट खत्म हुआ, इस दौरान आफताब ने बताया श्रद्धा का मोबाइल और कपड़े कहां फेंके...
Published on

Shraddha Murder Case Update : इन दिनों 35 टुकड़ों की हेट स्‍टोरी यानी दिल्‍ली का 'श्रद्धा मर्डर केस' सुर्खियों में है और 'आफताब अमीन पूनावाला' का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है, इस मामले में आए दिन कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रहे है। इस दौरान कत्ल के राज को उगलाने के लिए श्रद्धा के मर्डर का आरोपी आफताब के दिल्ली में रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में नार्को टेस्ट कराया जा रहा था, जो आज खत्‍म हो गया है।

श्रद्धा की हत्या की बात की कबूल :

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के बाद आज गुरूवार को फोरेंसिक साइंस लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि, आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। उसने श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े कहां फेंके हैं, इसकी भी जानकारी दी है।

2 घंटे तक पूछे गए सवाल :

दरअसल, आज दिल्ली पुलिस सुबह 8.40 बजे आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची, जहां टेस्ट से पहले उसकी सामान्य जांच की गई। इसके बाद 10 बजे टेस्ट शुरू हुआ, जो करीब 2 घंटे बाद बाद खत्म हुआ। 2 घंटे तक आफताब से सवाल पूछे गए। इस दौरान अस्पताल के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ''आफताब ने टेस्ट में पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए।''

अब होगा पोस्ट नार्को टेस्‍ट :

बताया जा रहा है कि, फोरेंसिक लैब रोहिणी के साइकोलॉजिस्ट, फोटो एक्सपर्ट और अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर की मौजूदगी में आफताब का नार्को टेस्ट किया गया। हालांकि, जांच का सिलसिला अभी पूरा नहीं हुआ है, क्‍योंकि अब आफताब को डॉक्टर्स की राय के मुताबिक 2 या 3 दिन बाद फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) लैब लाया जाएगा, यहां उसका पोस्ट नार्को टेस्ट होगा, क्‍योंकि पोस्ट नार्को टेस्ट एक जरूरी पार्ट होता है, इसके बिना किसी भी सब्जेक्ट का नार्को टेस्ट पूरा नहीं माना जाता है।

तो वहीं, फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) के सूत्रों के मुताबिक, पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान आफताब पूनावाला को नार्को टेस्ट के दौरान दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा। अगर उसके पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट में दिए गए जवाबों में अंतर होगा, तो उससे पूछा जाएगा कि ऐसा क्यों है, इस दौरान FSL के एक्सपर्ट्स आरोपी से बातचीत करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com