MP Suspended : संसद से 15 MP निलंबित, लोकसभा से 14 और राज्यसभा से एक सांसद शामिल
हाइलाइट्स :
शेष सत्र की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे ये सांसद।
सदन में उपस्थित विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र।
दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए गुरुवार को लोकसभा से कुल 14 सांसद (Member of Parliament) निलंबित किये गए हैं। इनमें कांग्रेस के पांच सांसद भी शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस विषय पर प्रस्ताव आगे बढ़ाया था। इन सभी सांसदों को अनियमित आचरण के लिए निलंबित किया गया है। ये सभी सांसद 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र तक सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा राजयसभा से भी एक सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सस्पेंड किया गया है। इस तरह गुरुवार को संसद से कुल 15 सांसदों को निलंबित किया गया है।
निलंबित किये गए सांसदों में कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस सहित नौ विपक्षी सांसदों में बेनी बेहानन, वीके श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोझी करुणानिधि, के. सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पेश किया था। इन्हें अनियमित आचरण के चलते शेष सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री ने निलंबन का ये प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा था। इसके बाद सदन में उपस्थित विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इन्हें भी किया गया सस्पेंड :
लोकसभा के आलावा राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को भी संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राज्यसभा ने 'अपमानजनक व्यवहार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पारित किया था। राज्यसभा के सभापति के मुताबिक, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की। इसलिए उन्हें सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित किया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।