Controversial Statement on Modi-Tejas Flight
Controversial Statement on Modi-Tejas FlightRaj Express

मोदी-तेजस की उड़ान : विपक्षी पार्टियों की बयानबाजी शुरु, TMC नेताओं के विवादित बयान, BJP ने कार्रवाई की मांग की

Controversial Statement on Modi-Tejas Flight : भाजपा ने अपना पक्ष रखते हुए, टीएमसी नेता शांतनु सेन की टिप्पणी पर शहजाद पूनावाला तृणमूल कांग्रेस से नेता के निष्कासन की मांग की है।
Published on

हाइलाइट्स

  • तेजस में पीएम मोदी के उड़ान भरने के बाद विपक्षी पार्टियों की बयानबाजी शुरू।

  • टीएमसी के नेता ने कहा, पीएम 'रोटी-कपड़ा-मकान' के मुद्दों से भटक रहे हैं।

  • TMC नेता शांतनु सेन के विवादित बयान पर भाजपा ने की निष्कासन की मांग।

Controversial Statement on Modi-Tejas Flight : दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी तेजस की सुविधा सहित विनिर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा करने बेंगलुरु के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम ने तेजस में कुल 45 मिनट की उड़न भरी। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। TMC नेता शांतनु सेन ने कहा कि, मुझे डर है कि अब कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए। वहीं भाजपा ने इसमें अपना पक्ष रखते हुए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस से विवादित टिप्पणी देने वाले नेता के निष्कासन की मांग की है। आइये अब जानते है प्रधानमंत्री मोदी और तेजस की उड़ान पर की गई विवादित टिप्पणी।

पीएम नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान पर टीएमसी के शांतनु सेन कहते हैं, मुझे थोड़ा डर लग रहा है, जब देश में नरेंद्र मोदी थे, तो इसरो फेल हो गया। जब कंगना रनौत नरेंद्र मोदी से मिलीं, तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप बन गई।" जब विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना और आखिरकार, हाल ही में हुए विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद, सिर्फ इसलिए कि हमारे प्रधान मंत्री उस स्टेडियम में गए, फाइनल में भारत हार गया...मुझे डर है कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए।

पीएम नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान पर टीएमसी के कुणाल घोष कहते हैं, समस्या यह है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। बीजेपी की नीतियां जनविरोधी नीतियां हैं इसलिए, बीजेपी को लग रहा है कि वह हार जाएगी। बीजेपी कभी धर्म के नाम पर, कभी युवाओं के नाम पर राष्ट्रवाद की राजनीति कर रही है। हम उसकी निंदा कर रहे हैं। तेजस एक अलग चीज है। उनके (पीएम मोदी के) इरादे क्या हैं?...तेजस है विषय नहीं...वह 'रोटी-कपड़ा-मकान' के मुद्दों से भटक रहे हैं।

तेजस पर पीएम मोदी की उड़ान को लेकर टीएमसी नेता शांतनु सेन की टिप्पणी पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं कि , "मोदी और बीजेपी से नफरत करते हुए, आज आप भारत की सेना और भारतीय वायु सेना से इतनी नफरत कर रहे हैं कि आप उनकी मौत की कामना कर रहे हैं। आप कामना कर रहे हैं कि, तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तृणमूल कांग्रेस को क्या हो गया है? ममता बनर्जी, अगर आपमें थोड़ी सी भी देशभक्ति और नैतिकता है, तो आपको शांतनु सेन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।

पीएम मोदी की तेजस में उड़ान: खबर पढ़ने के लिए लिंक क्लिक करें।

Controversial Statement on Modi-Tejas Flight
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस में भरी उड़ान : कहा - आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में हम किसी से कम नहीं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com