बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए CAQM के आदेश पर दिल्ली में लागू GRAP-III की पाबंदियां- गोपाल राय
हाइलाइट्स :
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच फिर से GRAP-3 की पाबंदियां लागू
इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बड़ा बयान सामने आया
मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्ली में ठंड बढ़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही
Gopal Rai Statement: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच फिर से GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बड़ा बयान आया है, मंत्री गोपाल राय ने कहा- काफी दिनों से दिल्ली में हवा की स्थिति और प्रदूषण का स्तर खराब और बहुत खराब श्रेणी में था लेकिन फिर दिल्ली में ठंड बढ़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, पूरे दिल्ली NCR में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए हमने GRAP-III के नियमों को फिर से लागू करने का निर्णय लिया। इसके तहत, निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा साथ ही बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें, केंद्र ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच गैर जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस-तीन पेट्रोल एवं बीएस-चार डीजल चालित चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।
बोरिंग, ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई भराई कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा
निर्माण सामग्री की loading unloading पर प्रतिबंध रहेगा
फ्लाई ऐश सहित कच्चे माल का Manual/Conveyor Belt से स्थानांतरण पर रोक रहेगी
कच्ची सड़कों पर आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा
ओपन ट्रेंच प्रणाली द्वारा Sewer, बिजली, पानी की लाइन बिछाने पर प्रतिबंध रहेगा
Tiles, पत्थरों की, फर्श संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा
पीसने की गतिविधियों पर, Waterproofing पर प्रतिबंध रहेगा
Polishing, Varnishing, Stone Crushing, BS III Petrol BS IV Petrol वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा
बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए CAQM के आदेश पर दिल्ली में GRAP के तीसरे चरण के पावबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया गया। सभी संबंधित विभागों को GRAP-III के नियम के तहत सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
गोपाल राय
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।