INDIA गठबंधन की बैठक पर बोली मंत्री आतिशी- सीटों के बंटवारे और गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी
हाइलाइट्स :
INDIA गठबंधन की बैठक पर मंत्री आतिशी का बयान
आतिशी ने बताया, बैठक में सीटों के बंटवारे और गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी
INDIA गठबंधन की लड़ाई संविधान की लड़ाई है: मंत्री आतिशी
दिल्ली, भारत। INDIA गठबंधन की आज मंगलवार 19 दिसंबर को बैठक होने वाली है। इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बयान आया है।
INDIA गठबंधन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे :
INDIA गठबंधन की बैठक पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने बयान में कहा, "आज INDIA गठबंधन की बैठक है। सीटों के बंटवारे और गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे क्योंकि INDIA गठबंधन की लड़ाई सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं है यह संविधान की लड़ाई है।"
बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब मोदी सरकार को सत्ता से परास्त करने के लिए साल 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन अपनी तैयारी में जुट गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली में विपक्ष खेमे I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक हो रही है। इस दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा इस मीटिंग में आगामी आम चुनावों के मद्देनजर रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के साथ ही सीट बंटवारे पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़े-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।