तूफान मिचौंग : अमित शाह ने तमिलनाडु को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
हाइलाइट्स :
अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से भी बात की।
अमित शाह ने चक्रवात से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया।
लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ गई।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को तमिलनाडु सरकार को चक्रवाती तूफान मिचौंग से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से भी बात की और चक्रवात से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। उन्होंने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से भी बात की और स्थिति की जानकारी ली।
अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन जी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री श्री एन. रंगासामी जी से बात की। चक्रवात मिचौंग के कारण उत्पन्न चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया।”
उन्होंने कहा, “उन्हें जीवन सुरक्षित करने के लिए मोदी सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया गया है। एनडीआरएफ की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है और अतिरिक्त टीमें आगे की सहायता के लिए तैयार हैं।”
तूफान आने की चेतावनी के तौर पर चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ गई।
चक्रवात के कारण, तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, वित्तीय संस्थानों और बैंकों के लिए मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मिचौंग पांच दिसंबर की दोपहर के दौरान ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।