दिल्ली के रोहिणी इलाके में DTC की एक बस में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई आगजनी की घटना
DTC की एक बस में लगी भीषण आग
दमकल गाड़ियों ने बस में लगी आग पर किया काबू
आग की घटना में कोई हताहत नहीं
दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज सोमवार को आगजनी की एक घटना की खबर सामने आई है कि, यहां दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की एक बस भीषण आग की लपटों से घिरी।
देखते ही देखते विकराल हो गई आग :
बताया जा रहा है कि, दिल्ली के रोहिणी इलाके में यह घटना लाडपुर गांव की है, यहां दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस को आग ने निशाना बनाया और बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल हो गई, पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, इसी दौरान आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची।
दमकल की गाड़ियों ने बस में लगी आग पर पाया काबू :
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस धू-धू कर पूरी तरह से आग की लपटों से घिर गई, काफी दूर से ही आग का धुंआ नजर आ रहा था एवं धुएं का गुबार आसमान में छा गया। हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान दमकल टीम ने करीब दो घंटे की मशक्त के बाद बस में लगी आग को काबू किया। हालांकि, आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दमकल अधिकारी ने बताया :
तो वहीं, डीटीसी बस में आग की घटना के बारे में दमकल अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि, ''उन्हें लाडपुर गांव के बस स्टैंड के पास डीटीसी बस में आग लगने की जानकारी मिली थी। करीब दो घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।