मनीष सिसोदिया को मिली तीन दिन की अंतरिम जमानत, भतीजी की शादी में होंगे शामिल

दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Bail) को बड़ी राहत मिली है। मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की अंतरिम जमानत दे दी है।
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदियाRE
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स-

  • मनीष सिसोदिया को मिली तीन दिन की अंतरिम जमानत।

  • भतीजी की शादी में होंगे शामिल।

  • कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला दिया है।

दिल्ली, भारत। दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Bail) को बड़ी राहत मिली है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। मनीष सिसोदिया को दिल्ली की कोर्ट ने लखनऊ में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मंजूरी दे दी है।

बता दें कि, 13 से 15 फरवरी तक के लिए भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शर्तों के साथ अंतरिम बेल दी है, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला दिया है। इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्‍नी से मिलने की अनुमति दी थी। मगर ताजा मामला सिसोदिया की भतीजी की शादी से जुड़ा है। 14 फरवरी को उनकी भतीजी की शादी है, जिसके लिए सिसोदिया ने जमानत मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए भतीजी की शादी में शामिल होने की इजाजत दे दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले वह बीते 11 नवंबर को अपनी पत्नी सीमा से मिलने गए थे। उस दौरान सीमा की तबीयत खराब थी। दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com