मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गेRaj Express

हम महिला आरक्षण बिल के पक्ष में हैं, लेकिन जो कमियां हैं उन्हें दुरुस्त करना चाहिए: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, पहले ही राज्यसभा में 2010 में हमने (महिला आरक्षण बिल) पास किया है, लोकसभा में किसी कारण बिल पास नहीं हुआ। यह कोई नया विधेयक नहीं है...
Published on

हाइलाइट्स :

  • महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

  • महिला आरक्षण बिल यह कोई नया विधेयक नहीं है: मल्लिकार्जुन खड़गे

  • मल्लिकार्जुन का कहना- महिला आरक्षण बिल हमने 2010 में राज्यसभा में पास कराया था

दिल्ली, भारत। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण बिल को लेकर आज बुधवार को अपना बयान दिया और बिल को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहीं ये बात।

यह कोई नया विधेयक नहीं है :

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा- पहले ही राज्यसभा में 2010 में हमने (महिला आरक्षण बिल) पास किया है, लोकसभा में किसी कारण बिल पास नहीं हुआ। यह कोई नया विधेयक नहीं है... मेरा अंदाज़ा है कि ये लोग चुनाव की दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं, लेकिन इन्होंने कहा है जनगणना, परिसीमन होने के बाद सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इसे लागू किया जाएगा इसमें समय लगेगा, जो विधेयक राज्यसभा में पास हुआ था ये उसे आगे बढ़ा सकते थे लेकिन इनकी मंशा कुछ और है। हम महिला आरक्षण बिल के पक्ष में हैं लेकिन जो कमियां हैं उन्हें दुरुस्त करना चाहिए।

महिला आरक्षण बिल 2010 में राज्यसभा में पास कराया था :

महिला आरक्षण बिल हमने 2010 में राज्यसभा में पास कराया था। अगर उस बिल को लाते तो वह जल्दी पास हो जाता। सरकार का कहना है कि जनगणना और उसके बाद होने वाले निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के बाद महिला आरक्षण बिल लागू होगा। इससे पता चलता है कि इसमें बहुत समय लगेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com