Mallikarjun Kharge Letter: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह को लिखा पत्र, की यह मांग...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह को पत्र लिखकर कहा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जरूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही। असम पुलिस ऐसा करने वालों को संरक्षण दे रही। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें।
मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गेRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से हस्तक्षेप करने और सुरक्षा सुनिश्चित की अपील की

  • असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को ज़रूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही: मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Letter: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व में भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा असम में है, जिसको लेकर बवाल हो रहा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्‍होंने अमित शाह से राहुल गांंधी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही यात्रा पर हमला करने वालों को पुलिस संरक्षण मिलने का भी दावा किया है।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो पन्ने का पत्र लिखा और कहा- असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को ज़रूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही, बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा पर हमले कर रहे हैं और असम पुलिस ऐसा करने वालों को संरक्षण दे रही है। 21 जनवरी को यात्रा पर सोनितपुर ज़िले में हमला किया गया, जो स्थानीय एसपी थे वो राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के भाई थे, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला किया, इन लोगों ने हमारे महासचिव जयराम रमेश पर भी हमला किया, उनकी कार पर हमला हुआ।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने असम कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष भूपेन बोरा पर हमला किया और इस हमले में उन्हें चोट आयी। अगले दिन 22 जनवरी को नगांव ज़िले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोका और उनके काफ़ी करीब आ गए। इस सभी परेशान करने वाले वाकयों के समय असम पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को संरक्षण देती रही।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा है, "न्याय यात्रा में हमला और हंगामे का वीडियो सार्वजनिक फोरम में है पर किसी भी हमलावर के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ और न ही कोई कार्रवाई हुई। हम यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आप (शाह) इस मामले में हस्तक्षेप करें, ताकि असम के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि आगे से ऐसे हमले न हों, ताकि राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी अन्य सदस्य को चोट न लगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com