मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गेRaj Express

रेलवे स्टेशनों पर मोदी 3डी सेल्फी पॉइंट स्थापित कर करदाताओं के पैसे की बर्बादी की जा रही: मल्लिकार्जुन खड़गे

रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों के साथ लगे 'सेल्फी बूथ' को लेकर तंज कसते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी सरकार द्वारा आत्म-मुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेलवे स्टेशनों पर PM मोदी के 3डी सेल्फी पॉइंट पर तंज कसा

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी सरकार द्वारा आत्म-मुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है

  • ऐसे सेल्फी बूथ को स्थापित करना करदाताओं के पैसे की बर्बादी है: मल्लिकार्जुन खड़गे

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मंगलवार को रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों के साथ लगे 'सेल्फी बूथ' को लेकर तंज कसा है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया X (पू्र्व में ट्विटर) पर टिप्‍पणी जारी की है। साथ ही सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत प्राप्त उत्तर की एक प्रति को भी साझा किया गया है, जिसमें मध्य रेलवे के तहत उन स्टेशनों को सूचीबद्ध किया गया है जहां अस्थायी और स्थायी सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्‍स पर लिखा- मोदी सरकार द्वारा आत्म-मुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है'! रेलवे स्टेशनों पर मोदी 3डी सेल्फी पॉइंट स्थापित करके करदाताओं के पैसे की पूरी तरह से बर्बादी की जा रही है।

इस दौरान उन्‍होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि, पहले, सशस्त्र बलों को प्रधानमंत्री के प्रमुख कट-आउट के साथ 822 ऐसे सेल्फी पॉइंट स्थापित करने का आदेश देकर देश के बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक उपयोग किया गया था। मोदी सरकार ने राज्यों को सूखा और बाढ़ राहत नहीं दी है। विपक्ष शासित राज्यों की मनरेगा निधि भी लंबित है। लेकिन, वह इन चुनावी स्टंटों पर सार्वजनिक धन खर्च करने का दुस्साहस कर रहे है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com