राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, 10 जनपथ के बाहर समर्थकों ने मनाया जश्न
हाइलाइट्स :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल
लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना की जारी
10 जनपथ के बाहर समर्थकों ने जश्न मनाया
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है: खड़गे
दिल्ली, भारत। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाकर उनकी सजा पर रोक लगा दी। इसके बाद अब लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को फिर बहाल कर दिया है। जो कांग्रेस के लिए बेहद की खुशी का पल है।
लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने की आज सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिसमें कहा गया है- सुप्रीम कोर्ट के 4 अगस्त के आदेश को देखते हुए राहुल गांधी की अयोग्यता के फैसले को वापस लिया जाता है। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह के आदेश से जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 24 मार्च 2023 में रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल ऐक्ट, 1951 के सेक्शन 8 को अगले अदालती आदेश तक स्थगित किया जाता है।
लोकसभा सचिवालय द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर दिल्ली, 10 जनपथ के बाहर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। तो वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा- राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाल हो गई। ये सत्य की जीत है, भारत के लोगों की जीत है। खुशी का पल
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत वाला है। भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसे विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को अपमानित करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके उपयोग करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
स्पीकर ने आज फैसला लिया. हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के तुरंत बाद सदस्यता बहाल कर दी गई।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में उनकी (राहुल गांधी) सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। मार्च 2023 में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।