Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली में 4 सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार, कुरूक्षेत्र से भी प्रत्याशी का नाम तय

Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली की चार सीट पर जिन उम्मीदवारों को उतारा गया है इनमें से तीन वर्तमान में विधायक हैं।
Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024Raj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में है लोकसभा की 7 सीट।

  • 3 सीट पर कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी।

Lok Sabha Election 2024 : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं। INDIA गठबंधन के तहत बाकी 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। दिल्ली के साथ साथ हरियाणा के कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी का नाम घोषित हो गया है।

आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि, पूर्वी दिल्ली (सामान्य सीट) से कुलदीप कुमार, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा में कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है।

दिल्ली की चार सीट पर जिन उम्मीदवारों को उतारा गया है इनमें से तीन वर्तमान में विधायक हैं। सहीराम, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार वर्तमान में विधायक हैं। INDIA गठबंधन के तहत दिल्ली की बाकि तीन सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी।

AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "INDIA गठबंधन में आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है...दिल्ली के पूर्वी दिल्ली की सीट जोकि जनरल सीट है वहां से कुलदीप कुमार चुनाव लड़ेंगे, पार्टी ने यह एक बड़ा फैसला लिया है। उम्मीदवारों के निर्णय को लेकर सबसे अहम चीज़ थी जमीन से जुड़ा होना, जिस कारण इन नेताओं को उम्मीदवारा बनाया गया है। विधायकों के काम को लोग जानते हैं, इन उम्मीदवारों की एक पहचान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com