दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है, ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले भी कहर बरपाएं हुए है। हालांकि, अब दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने का दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी नहीं मिली है।
दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू :
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू अभी नहीं हटेगा और जारी रहेगा। दरअसल, आज सुबह-सुबह ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा पाबंदियों को हटाने का प्रस्ताव रखा गया था यानी वीकेंड कर्फ्यू को हटाने की सिफारिश उपराज्यपाल को भेजी थी, लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इन्हें मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, उपराज्यपाल ने दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खुल सकेंगे केजरीवाल सरकार के इस प्रस्ताव को मान लिया है।
अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह अभी 21% से ऊपर है। इसके अलावा पॉजिटिव केसों की संख्या 12 हजार से अधिक है, एक बार स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी।
बता दें कि, आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया था और इसकी सिफारिश उन्होंने उपराज्यपाल को भेजी थी। साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने और दुकानों को सामान्य नियम से खोलने का भी प्रस्ताव भेजा था।
दिल्ली में कोरोना के मामले :
अगर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले की बात करें, तो बीते दिन पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48% हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट में गिरवट आई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है, जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।