एलजी वी.के. सक्सेना ने CAG रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली CM केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है।
एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल को पत्र लिखा पत्र
एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल को पत्र लिखा पत्रRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल को पत्र लिखा।

  • विधानसभा में पेश करने का किया आग्रह।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। एलजी वीके सक्सेना ने पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है। सक्सेना ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि, वे वित्त मंत्री को राज्य के वित्त से संबंधित महत्वपूर्ण रिपोर्टों को "शीघ्रता से संसाधित" करने की सलाह दें ताकि उन्हें दिल्ली विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में पेश किया जा सके।

एलजी वीके सक्सेना ने कही यह बात:

एलजी वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा है कि, "भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट सरकार के प्रदर्शन का संवैधानिक रूप से अनिवार्य स्वतंत्र और निष्पक्ष मूल्यांकन है और कई मायनों में इसके वित्तीय प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए एक मार्गदर्शन दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि, "यह मौजूदा सरकार का दायित्व है कि वह सदन के माध्यम से अपने प्रदर्शन- सार्वजनिक धन के राजस्व और व्यय का एक वस्तुनिष्ठ लेखा-जोखा लोगों के साथ साझा करे।"

एलजी वी.के. सक्सेना ने CAG रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली CM केजरीवाल को लिखा पत्र
एलजी वी.के. सक्सेना ने CAG रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली CM केजरीवाल को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि, "मेरे सचिवालय को कैग ऑफिस से पांच रिपोर्ट हासिल हुई है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है और इसे दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखने के लिए मुझे भेजा गया है। उन्होंने लिखा कि जीएनसीटीडी एक्ट 1991 की धारा 48 के तहत कैग राजधानी के खाते की जांच के लिए जिम्मेदार है और वह इस रिपोर्ट को एलजी के पास भेजता है ताकि वह इसे विधानसभा में पेश करा सके।"

एलजी वी.के. सक्सेना ने CAG रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली CM केजरीवाल को लिखा पत्र
एलजी वी.के. सक्सेना ने CAG रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली CM केजरीवाल को लिखा पत्र

पत्र में कहा गया है कि, "चूंकि विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री वित्त मंत्री को इन महत्वपूर्ण रिपोर्टों को शीघ्रता से संसाधित करने की सलाह दे सकते हैं ताकि इसे सदन के समक्ष रखा जा सके।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com