संसद हमले की 22वीं बरसी पर नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी
संसद हमले की 22वीं बरसी पर नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दीRaj Express

संसद हमले की 22वीं बरसी पर नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं PM मोदी ने जवानों के परिजनों से मुलाकात की

संसद हमले की आज 22वीं बरसी है, इस मौके पर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को कई वरिष्‍ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • संसद भवन में हमले की आज 22वीं बरसी

  • प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को PM समेत कई नेताओं ने याद किया

  • PM मोदी ने हमले में प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों से मुलाकात की

Parliament Attack Anniversary 2023: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर 'संसद भवन' पर आंतकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर हमले को अंजाम दिया गया था, जिसकी आज बुधवार 13 दिसंबर को 22वीं बरसी है। इस मौके पर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों कई वरिष्‍ठ नेताओं ने याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों से PM की मुलाकात :

संसद हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने हमले में प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों से मुलाकात की।

2001 में हुए संसद हमले के जाबांज़ वीरों की शहादत पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। भारत, आतंकवाद के ख़िलाफ़ दृढ़ता से एकजुट है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

अपनी वीरता और समर्पण से वर्ष 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायराना हमले को विफल करने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीरों को नमन। राष्ट्र के प्रति आपकी निष्ठा और सेवाभाव सदैव स्मरणीय रहेगा। जय हिंद

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले माँ भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन। राष्ट्र के प्रति आपका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

भारतीय लोकतंत्र के मंदिर 'संसद' पर 13 दिसंबर, 2001 को हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को विफल करने वाली सभी हुतात्माओं व उनके परिजनों को कोटि-कोटि नमन। यह देश उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com