देशभर में स्वच्छता ही सेवा का अभियान
देशभर में स्वच्छता ही सेवा का अभियान Raj Express

देशभर में स्वच्छता ही सेवा का अभियान- जेपी नड्डा, अमित शाह समेत इन नेताओं ने सड़कों की साफ सफाई की

महात्‍मा गांधी जयंती पर देशभर में 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम हो रहा, इस दौरान जे.पी. नड्डा, अमित शाह समेत इन नेताओं ने सड़कों पर झाडू लगाकर साफ सफाई की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • देशभर में आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

  • कई बड़े नेताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों की सफाई की

  • जेपी नड्डा दिल्ली की अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए

दिल्ली, भारत। सत्य, अहिंसा और भाईचारे के आदर्शों के लिये आजीवन संघर्ष कर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्‍टूबर को 154वीं जयंती के एक दिन पहले आज देशभर में 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' अभियान के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें जपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्‍गज नेताओं ने भाग लिया है।

तो वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "भाजपा के सभी कार्यकर्ता साथ काम कर रहे हैं। स्वच्छता हमारे संस्कार का हिस्सा बने इसका प्रयास है। बस्ती में शौचालयों और नालों की हालत 2014 से पहले बहुत खराब थी। 2014 के बाद से सड़कें पक्की कराने काम, सीवर डलवाने के काम सहित नए शौचालय बनाने काम हमने किया है... स्वच्छता का संदेश गांधी जी ने आजादी के पहले शुरू किया था। बीच में समाज में कुछ कुरीतियां आईं। पीएम मोदी ने लगातार 2015 से स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, बदलाव हमें दिख रहा है।"

प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर भाजपा के करोड़ो कार्यकर्ता और देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही है। आज हमारे कार्यकर्ता देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर रहे हैं और इसे एक जनांदोलन बनाते हुए जन-जागरण का कार्य कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत आयोजित सफाई अभियान में हिस्सा लिया और कहा कि, यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस अभियान में भारत सरकार और अन्य वकीलों ने हिस्सा लिया। जब वकील मेरे मोहल्ले में आए, तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं भी सफाई करूं। यहां सफाई करने के बाद अब मैं कालीघाट पटना जाऊंगा और स्वच्छता अभियान में भाग लूंगा। स्वच्छ भारत देश के लिए महत्वपूर्ण है। एक मन की बात कहूंगा कि देश जागता है, जगाने वाला चाहिए। आज पीएम मोदी ने एक आह्वान किया पूरा देश झाड़ू लेकर निकल गया, जो अच्छी बात है। इसी तरह देश को आगे बढ़ाना है। 

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

स्वच्छता अभियान के पहले ही वर्ष में करीब 4 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया। इसके परिणाम स्वरूप ना केवल स्वास्थ्य बल्कि सामज में एक नई संसकृति स्थापित करने का भी कार्य होता है। साफ-सफाई रखना केवल एक सरकारी दायित्व नहीं बल्कि हमारी स्वभाव का हिस्सा है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

तो वहीं, मुंबई में बीएमसी द्वारा आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाग लिया और बच्चों से बातचीत की।

इन नेताओं ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया-

  • उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चक्रतीर्थ नैमिषारण्य में 'स्वच्छता अभियान कार्यक्रम' में भाग लिया।

  • गुरूग्राम (हरियाणा) में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया।

  • गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया।

  • दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com