लालू यादव
लालू यादवRE

इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे: लालू यादव

INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने RJD प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्‍ली पहुंचे और बयान देकर कही ये बात...
Published on

हाइलाइट्स :

  • INDIA गठबंधन की बैठक के लिए दिल्‍ली पहुंचे लालू यादव और तेजस्वी यादव

  • सब एकजुट हैं और इसी एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे: लालू यादव

  • सबका मकसद एक ही है सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना: तेजस्वी यादव

दिल्ली, भारत। लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनाने दिल्ली में INDIA गठबंधन की 19 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें राहुल गांधी, लालू यादव समेत सभी सदस्य दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। ऐसे में बैठक में शामिल होने के लिए INDIA गठबंधन के नेता दिल्‍ली पहुंच रहे है। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली जा रहे हैं। तो वहीं, RJD प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्‍ली पहुंच चुके है।

दिल्‍ली पहुंचने के बाद INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर दोनों नेताओं ने अपने बयान दिया।RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की बैठक के लिए हम सब लोग यहां आए हैं, इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। सब एकजुट हैं और इसी एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।"

सभी चीजों पर बात होगी। कमेटी का काम कमेटी देख रही है। चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं... INDIA गठबंधन एक है, जिसकी जो ज़िम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे। ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां INDIA गठबंधन के साथ हैं... सब का मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com