Lalduhoma Meet PM Modi : मुख्यमंत्री बनने के बाद लालदुहोमा की पीएम मोदी से पहली मुलाक़ात
हाइलाइट्स :
मुलाक़ात के दौरान बात चीत का ब्यौरा नहीं किया गया सार्वजानिक।
मिजोरम में लालदुहोमा के नेतृत्व में बनी थी ZPM की सरकार।
इंदिरा गांधी के सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं लालदुहोमा।
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री बनने के बाद लालदुहोमा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में गुरुवार को पहली मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। कई समय से खबर सामने आ रही थी कि, लालदुहोमा, पीएम से मुलकात कर सकते हैं। बता दें कि, मिजोरम विधानसभा चुनाव में पूर्व IPS अधिकारी लालदुहोमा के नेतृत्व में ZPM की सरकार बनी थी।
लालदुहोमा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाक़ात के दौरान बात चीत का ब्यौरा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर ही अभी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच उत्तर - पूर्वी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई है।
इस बार हुए मिजोरम विधानसभा चुनाव में ZPM को कुल 27 सीटों पर विजय मिली जबकि सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को मात्र 10 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा। मिजोरम में भाजपा को 2 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी। बहुमत मिलने के बाद ZPM ने लालदुहोमा के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
मिजोरम में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व IPS अधिकारी और Zoram People's Movement (ZPM) के नेता लालदुहोमा काफी चर्चा में थे। भारतीय पुलिस सेवा में रहते हुए, लालदुहोमा ने गोवा में तस्करों और ड्रग माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया तो इस काम की चर्चा भी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय तक हुई। मिजोरम में शांति स्थापित करने में अहम योगदान देने वाले ये पूर्व IPS अधिकारी लालदुहोमा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं। इनके बारे में और अधिक पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।