कौन हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय
कौन हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉयSocial Media

जानिए कौन हैं दिल्ली की नई मेयर Shelly Oberoi, महज 38 दिन ही रह पाएंगी महापौर

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद तीन बार मेयर चुनने के लिए बैठक हुई थी, लेकिन भाजपा और आप के पार्षदों के हंगामे के बाद मेयर का चुनाव नहीं हो सका था।
Published on

राज एक्सप्रेस। आखिरकार दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के मेयर के लिए लंबे समय से चला आ रहा घमासान अब खत्म हो गया है। बुधवार को हुए दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया। चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले वहीं रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पूरे चुनाव से दूरी बनाए रखी।

84 दिन बाद चुना गया मेयर :

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद तीन बार मेयर चुनने के लिए बैठक हुई थी, लेकिन भाजपा और आप के पार्षदों के हंगामे के बाद मेयर का चुनाव नहीं हो सका था। ऐसे में 84 दिनों के इंतजार के बाद मेयर बनी शैली ओबेरॉय अब महज 38 दिन ही मेयर के पद पर रह पाएंगी।

कौन हैं शैली ओबेरॉय?

सबसे पहले आपको बता दें कि दिल्ली की नई मेयर और आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा की वार्ड नंबर 86 की निर्वाचित पार्षद हैं। वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी हैं। राजनीति में आने से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं शैली ओबेरॉय को आम आदमी पार्टी की तेजतर्रार नेता माना जाता है। पीएचडी तक की पढ़ाई कर चुकी शैली ने साल 2013 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। वह आप की महिला विंग की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

38 दिन की मेयर :

भारी हंगामे, लंबे इंतजार और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली की मेयर चुनी गई शैली ओबेरॉय अब महज 38 दिन ही इस पद पर रह पाएंगी। इसके पीछे वजह एमसीडी एक्ट है। दरअसल एमसीडी एक्ट के अनुसार दिल्ली में हर साल मेयर पद के लिए चुनाव होता है। साथ ही एमसीडी का वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है। ऐसे में शैली ओबेरॉय 31 मार्च तक ही मेयर पद पर रह सकेंगी। इसके बाद नया साल शुरू हो जाएगा, ऐसे में मेयर पद के लिए फिर से चुनाव होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com