mallikarjun Kharage
mallikarjun KharageRaj Express

खड़गे हर साल वहां जाते रहे हैं, इस साल नहीं पहुंचे तो क्या हो गया? कई भाजपाई भी तो नहीं पहुचेः राजीव शुक्ल

लाल किले से आज पीएम मोदी ने 10वीं बार देश को संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे नहीं पहुंचे। इस सवाल उठाए गए तो कांग्रेस नेताओं ने दी सफाई...
Published on

हाईलाइट्स

  • स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने लाल किला क्यों नहीं पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, खाली दिखाई दी कुर्सी

  • उनके न आने से शुरू हो गया अटकलों का दोर, किसी ने कहा उन्होंने समारोह का बहिष्कार किया तो किसी ने कहा निजी वजहों से नहीं आ सके

राज एक्सप्रेस । लाल किले से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार देश को संबोधित किया। इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता दिखाई दिए, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं दिखाई दिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। भेजा गया था, लेकिन वह किसी वजह से लाल किला नहीं चे। जिस कुर्सी पर उन्हें बैठना था वह पड़ी रही। उनके यहां नहीं पहुंचने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं, तभी पता चला कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने समारोह में हिस्सा नहीं लिया।

समारोह में क्यों नहीं आए मल्लिकार्जुन खड़गे?

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लाल किले पर नहीं पहुंचे। इसकी ठीक-ठीक वजह तो पता नहीं चल सकी है लेकिन उनके नहीं पहुंचने की वजह सुरक्षा कारण को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने घर और पार्टी दफ्तर में झंडा फहराना था और सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें वापस लौटना था, इसी वजह से वह लाल किला नहीं गए।

खरगे ने एआईसीसी मुख्यालय में झंडा फहराया

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे के नहीं पहुंचने को लेकर किए गए सवाल पर कांग्रेस नेताओं ने बताया कि खड़गे यहां एआईसीसी मुख्यालय आए और कांग्रेसजनों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस नेताओं और देशवासियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और देसवासियों के बलिदानों से आज हमें आजादी मिली है। उनके बलिदानों का ही नतीजा है कि आज देश यहां खड़ा है। पूरी दुनिया में उसका मजबूत लोकतंत्र के रूप में सम्मान किया जाता है।

ट्वीट कर दी देसवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाद में ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। खड़गे ने लिखा आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई। लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है। हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे। जय हिन्द। लाल किले के कार्यक्रम में खड़गे की अनुपस्थिति ने एक नया विवाद शुरू कर दिया है।

पहले बताया गया तबीयत ठीक नहीं

पार्टी ने दावा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के कई मंत्री भी तो लाल किले के कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। राजीव शुक्ला ने कहा खड़गे जी कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में व्यस्त हैं। कई मंत्री लाल किले नहीं पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के वहां नहीं पहुंचने से क्या फर्क पड़ता है? वे सभी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेते रहे हैं। इस बार नहीं जा सके तो क्या हो गया। इस मामले को बेवजह तूल नहीं दिया जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com