कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयानRaj Express

पांचों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, यह 2024 के संसद चुनाव का सेमीफाइनल है: केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "जातिगत जनगणना का चुनाव लाभ से कोई संबंध नहीं है, चुनाव के कारण हमने ऐसा नहीं सोचा। यह एक सामान्य मुद्दा है जिसे एक राजनीतिक दल द्वारा उठाया जाना चाहिए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान

  • केसी वेणुगोपाल का दावा, हमारी नजर में कांग्रेस पांचों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है

  • पांच राज्यों में भी हम जनता से जो वादा कर रहे हैं, उसे बिना किसी देरी के लागू किया जाएगा: वेणुगोपाल

दिल्ली, भारत। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज बुधवार को जातिगत जनगणना को लेकर अपना बयान दिया। साथ ही पांच राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की सरकार यानी कांग्रेस सरकार आने का दावा किया है और इसे 2024 के संसद चुनाव का सेमीफाइनल बताया है।

जातिगत जनगणना का चुनाव लाभ से कोई संबंध नहीं :

इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा, "जातिगत जनगणना का चुनाव लाभ से कोई संबंध नहीं है, चुनाव के कारण हमने ऐसा नहीं सोचा। यह एक सामान्य मुद्दा है जिसे एक राजनीतिक दल द्वारा उठाया जाना चाहिए, कांग्रेस को ऐसा लगता है और इसीलिए हमने उस मुद्दे को उठाया।"

हमारी नजर में कांग्रेस पांचों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। हम इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं। यह 2024 के संसद चुनाव का सेमीफाइनल होने जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आगे यह भी कहा कि, इस चुनाव के नतीजे का असर संसद के चुनाव पर पड़ेगा। हमने लोगों के सामने पूरी तरह से प्रदर्शित किया है कि गारंटी कैसे दी जा सकती है। उसी तरह इन पांच राज्यों में भी हम जनता से जो वादा कर रहे हैं, उसे बिना किसी देरी के लागू किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com