इंडिगो फ्लाइट घटना पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य, सख्ती से निपटा जाएगा
हाइलाइट्स :
इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की घटना पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य है
सिंधिया ने कहा, मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा
दिल्ली, भारत। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 जनवरी को इंडिगो एयरलाइंस के पायलट के साथ मारपीट की घटना पर आज सोमवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, ''यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान को सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पोस्ट जारी करते हुए कहा, कोहरे की वजह से उड़ान में देरी हो रही है और इसको लेकर जो अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं वो अस्वीकार्य हैं। उड़ान संचालन पर कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए सभी हितधारक 24 घंटे काम कर रहे हैं। खराब व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।
बता दें कि, बीते दिन रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने जा रही थी। तभी को-पायलट अनूप कुमार फ्लाइट टेक ऑफ करने में देरी की घोषणा कर रहे थे। इस बीच साहिल कटारिया नाम का शख्स सीट से उठा और उनकी ओर आगे बढ़ते हुए मुक्का मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो वहीं, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, ''इस संबंध में एक शिकायत मिली है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इंडिगो विमान के को-पायलट और अन्य स्टाफ ने साहिल कटारिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।