राज एक्सप्रेस। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जननायक जनता पार्टी का दावा है कि उसने चुनाव आयोग से चप्पल या चाबी चुनाव चिन्ह मांगा था, लेकिन दोनों मे से कोई नहीं मिला, इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया। जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने का कारण चुनाव आयोग की ओर से उनकी पसंद का चुनाव चिन्ह नहीं मिलना बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने जाट वोट बैंक के आधार पर बाहरी दिल्ली की कई सीटों पर अपना दावा ठोंका था, लेकिन बीजेपी ने सीट देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जेजेपी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। पिछले साल हरियाणा में चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया और फिर पार्टी बीजेपी के साथ मिली-जुली सरकार में शामिल हो गई है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि, जिस तरह जननायक जनता पार्टी को हरियाणा में सत्ता की चाबी सौंपी थी, उसी प्रकार जनता दिल्ली में भी जेजेपी को विधानसभा की चाबी सौंप दे।
इससे पहले अकाली दल भी दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। अब दिल्ली की चुनावी जंग सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।