चौधरी साहब को भारत रत्न देने से गांव - गांव में दिवाली - जयंत चौधरी ने राज्यसभा में कहा

Jayant Chaudhary In Rajya Sabha : जयंत चौधरी के इस बयान पर कांग्रेस के सदस्यों ने उन पर टिप्पणियां करनी आरंभ कर दी।
Jayant Chaudhary In Rajya Sabha
Jayant Chaudhary In Rajya SabhaRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • चौधरी चरण सिंह के उल्लेख पर राज्यसभा में भारी शोरगुल।

  • सभापति और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई बहस।

  • BJP ने कहा, कांग्रेस को किसान का सम्मान स्वीकार नहीं।

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का उल्लेख करने पर राज्यसभा में शनिवार को भारी शोरगुल हुआ। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन में आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी का नाम पुकारा। जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का उल्लेख करते हुए कहा कि, 'चौधरी साहब को भारत रत्न देने से गांव-गांव में दिवाली मनाई जा रही है और देश भर के किसानों में खुशी की लहर है।'

जयंत चौधरी के इस बयान पर कांग्रेस के सदस्यों ने उन पर टिप्पणियां करनी आरंभ कर दी। कांग्रेस के जय राम रमेश ने जयंत चौधरी पर एक टिप्पणी की। इससे सदन में शोरगुल होने लगा। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, जयंत चौधरी को किस नियम के तहत बोलने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने सभापति पर मनमानी तरीके से सदन चलाने के आप भी लगाए।

इससे सभापति और मल्लिकार्जुन खडग़े के बीच बहस हुई। केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला ने कहा कि, चौधरी चरण सिंह को सम्मान देना कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। उसे किसान पुत्र का सम्मान रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के नेता सभापति पर उंगली उठा रहे हैं। मंत्री परसोत्तम रूपाल ने कहा कि, चौधरी चरण सिंह का सम्मान देश के किसानों का सम्मान है लेकिन चौधरी चरण सिंह की सरकार गिराने वाली कांग्रेस को यह पसंद नहीं आ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com