Jaya Prada Arrest Warrant : जया प्रदा के खिलाफ MP MLA कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट...
हाइलाइट्स
अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर जया प्रदा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी।
अभिनेत्री के खिलाफ आचार संहिंता उल्लंघन के मामले केसरी थाना और स्वार थाने में दर्ज।
गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने का प्राथना पत्र ख़ारिज।
Jaya Prada Arrest Warrant : नई दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री और सपा की पूर्व सांसद जया प्रदा को मुरादाबाद के MP MLA कोर्ट ने गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया है। जया प्रदा पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर केस चल रहा है जिसमें उनके बयान दर्ज कराने को लेकर कोर्ट में पेश होने आदेश थे। इन आदेशों को नकारते हुए जया प्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।
अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर सुनवाई
दरअसल, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मुरादाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद रामकुमार निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में अभिनेत्री जया प्रदा के बयान दर्ज कराने है जिसके लिए कोर्ट से उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन हर बार उनके वकील द्वारा कोर्ट को बहाना दिया जाता है।
गैर- जमानती वारंट रद्द करने दिया था प्रार्थना पत्र :
अभिनेत्री जया प्रदा के वकील अधिवक्ता असगर द्वारा कोर्ट में पूर्व सांसद जया प्रदा की तरफ से कोर्ट में गैर- जमानती वारंट को रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। इससे पहले एमपी एमएलए कोर्ट ने जया प्रदा को लगभग 4 बार नोटिस भेजा था जिसमें उनके वकील द्वारा उनके नहीं आने पर जवाब दिया गया था। इस बार कोर्ट ने रामपुर एमपी को पत्र लिखा अभिनेत्री जया प्रदा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन पर लोकसभा चुनाव 2019 प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला केसरी थाना और स्वार थाने में दर्ज हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।