कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेशRaj Express

आज की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी और भारत न्याय यात्रा पर चर्चा हुई: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया, आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेता मौजूद रहे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग

  • बैठक में 2024 की चुनावी तैयारी और राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही यात्रा पर चर्चा हुई: जयराम रमेश

दिल्ली, भारत। नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में महासचिवों, प्रभारियों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग कर बताया कि, आज की बैठक में क्‍या चर्चा हुई।

दरअसल, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया, "आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेता मौजूद रहे। बैठक में 2024 की चुनावी तैयारी और राहुल गांधी जी द्वारा मुंबई के बीच निकाली जा रही यात्रा पर चर्चा हुई।"

राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी. लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई थी। 'भारत जोड़ो यात्रा' ने पूरे देश का माहौल बदल दिया था और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी थी। ये यात्रा पार्टी और देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

आगे उन्‍होंने यह भी कहा है कि, आज की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी नेताओं की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' होगा। भारत जोड़ो यात्रा ने देशभर में जो संदेश दिया, हम उसे इस यात्रा की मदद से आगे बढ़ाएंगे। राहुल जी इस यात्रा के दौरान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर अपने विचार जनता के सामने रखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com