अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों का नाम बदलने पर भारत ने कहा - चीन मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम

India Reaction To China Changing The Name Of 30 Places In Arunachal Pradesh : चीन ने पिछले सात सालों में चौथी बार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के स्थानों का नाम बदला है।
Dispute Between China and India Over Arunachal Pradesh
Dispute Between China and India Over Arunachal PradeshRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • चीन के बयानों पर भारत ने जताई आपत्ति।

  • विदेश मंत्री भी कर चुके हैं चीन के बयानों की निंदा।

India Reaction To China Changing The Name Of 30 Places In Arunachal Pradesh : दिल्ली। चीन द्वारा भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 30 स्थानों का नाम बदलने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, चीन अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी चीन द्वारा नाम बदले जाने की घटना की निंदा कर चुके हैं। चीन ने पिछले सात सालों में चौथी बार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के स्थानों का नाम बदला है। पिछले कुछ समय से चीन ने अपने बयानों के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में अपने दखल को बढ़ाया है। पिछली बार पीएम मोदी द्वारा अरुणाचल प्रदेश की यात्रा किए जाने पर भी चीन ने आपत्ति जताई थी जिसे भारत ने खारिज कर दिया था।

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में स्थानों का नाम बदलने पर मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, "चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में स्थानों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम है। हम इस तरह के प्रयासों को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं। मनगढ़ंत नाम निर्दिष्ट करने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और हमेशा रहेगा।"

इस मामले में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि, 'चीन की एक और नौटंकी। भारत का एक गौरवान्वित नागरिक और अरुणाचल प्रदेश का मूल निवासी होने के नाते, मैं अरुणाचल प्रदेश के भीतर स्थानों के नामकरण के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं जो भारत का अभिन्न अंग रहा है।अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के गौरवान्वित नागरिक और देशभक्त ऐसी हरकतों को खारिज कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें।

Dispute Between China and India Over Arunachal Pradesh
चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश की जगहों के नाम, 7 साल में ये चौथी घटना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com